इलाहाबाद। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झॉसी द्वारा मिली सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अमित कुमार मीणा व सहायक उप निरीक्षक जीएन वाजपेई रेलवे सुरक्षा बल ने गाड़ी सं. 12824 के रेलवे स्टेशन झॉसी आने पर गाड़ी के कोच एस-7 का निरीक्षण किया तो तीन लड़के तथा चार लड़कियां रोते हुए मिले, जिन्हें चाइल्ड लाइन भेज दिया गया।
रेलवे सुरक्षा बल को आसपास बैठे यात्रियो ने बताया कि सभी बच्चे निजामुद्दीन से गाड़ी मे चढ़े हैं और रो रहे है। पूछताछ करने पर बच्चो ने अपना नाम पता रिंकी पुत्री भवानी सिंह (8), कोमल पुत्री भवानी सिंह (6), पिंकी पुत्री भवानी सिंह (13), सोनम पुत्री शिवसागर (12), टिंकू पुत्र शिव सागर सिंह (7), नीरज पुत्र शिव सागर सिंह (6) एवं बन्टी पुत्र पप्पू (12) सभी निवासी कक्कड़पुर सब्जीमण्डी तुगलकाबाद दिल्ली बताया। यह भी बताया कि वे अपनी चाची के पास निजामुद्दीन गये थे और वापस अपने घर तुगलकाबाद जा रहे थे। गाड़ी की जानकारी किये बिना गाड़ी मे बैठ गये और यहां तक आ गये। सभी बच्चों द्वारा अपने घर का कोई सम्पर्क नम्बर आदि न बता पाने के कारण सभी बच्चों को चाइल्ड लाईन झॉसी के कार्यकर्ता विलाल उल हक एवं आजाद गौतम को सुपुर्द किया गया।