मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक विकास बहल, शाहिद कपूर को लेकर फिर से फिल्म बना सकते हैं। फिल्म‘क्वीन’के निर्देशक विकास बहल ने पिछले वर्ष शाहिद कपूर को लेकर फिल्म शानदार बनायी थी हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी।विकास बहल अब सुपर 30 नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। ‘सुपर 30’ जीवनी है बिहार के आनंद कुमार की जो गरीब तबके के बच्चों को आईआईटी की ट्रेनिंग देते हैं और उनका हर स्टूडेंट अबतक सेलेक्ट हुआ है। चर्चा है कि विकास बहल की फिल्म‘सुपर 30’ की स्क्रिप्ट शाहिद कपूर को बहुत पसंद आई है और असल जिंदगी से प्रेरित इस फिल्म में वह ही काम करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal