Sunday , January 5 2025

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत बने नए सेना उपप्रमुख

raनई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत गुरूवार से सेना के उप प्रमुख पद संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस रावत ने सेना के उप प्रमुख पद से बुधवार को विदा ली।
सेना उप प्रमुख का पद संभालने के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत दक्षिणी कमान के कमांडर थे। उन्हे दिसंबर, 1978 में 11 गोरखा राइफल्‍स की पांचवीं बटालियन में कमीशन प्राप्‍त हुआ था। वह देहरादून स्थित भारतीय सैन्‍य अकादमिक (आईएमए) के स्‍नातक हैं, जहां उन्‍हें ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया था। उन्‍हें अधिक ऊंचाई वाले स्‍थान पर युद्ध और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों का विशाल अनुभव प्राप्‍त है। उन्‍होंने पूर्वी सैक्‍टर में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर इंफैन्‍ट्री बटालियन की कमान भी संभाली। इसके अलावा उन्‍होंने कश्‍मीर घाटी में राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और एक इंफेंट्री डिविजन की भी कमान संभाली है। वे आईएमए, देहरादून और आर्मी वॉर कॉलेज, महू में प्रशिक्षण गतिविधियों से भी जुड़े रहे हैं। उन्‍होंने डीजीएमओ और सेना मुख्‍यालय में सेना सचिव शाखा में भी महत्‍वपूर्ण पदों पर काम किया है। वे पूर्वी कमान मुख्‍यालय में मेजर जनरल, जनरल स्‍टाफ भी रहे हैं। उन्‍होंने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्‍य में चैप्‍टर-7 मिशन में बहुराष्‍ट्रीय ब्रिगेड की भी कमान संभाली है।
लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्‍टॉफ कॉलेज, वेलिंगटन और हाईयर कमांड एंड नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्सेंज के पूर्व छात्र हैं। अपने 35 वर्ष के लम्‍बे सेवाकाल के दौरान उन्‍हें वीरता और विशिष्‍ट सेवा के लिए पुरस्‍कृत भी किया गया है, जिनमें यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, सीओएएस प्रशस्ति शामिल हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र के साथ काम करते हुए उन्‍हें दो बार फोर्स कमांडर प्रशस्ति पुरस्‍कार प्राप्‍त हुए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com