मुंबई। टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति को टीवी कार्यक्रम इश्कबाज का अपना दुल्हन अवतार बेहद पसंद है। सुरभि का कहना है कि यह बहुत आधुनिक और खूबसूरत है। गौरतलब है कि इससे पहले सुरभि टीवी कार्यक्रम कुबूल है में नजर आ चुकी हैं। वहीं सुरभि सीरियल इशकबाज में भगोडी दुल्हन मल्लिका कबीर चैधरी के रूप में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्हें हल्के रंग के चांदी के सितारे जडे लहंगे में देखा जा रहा है। हाल ही में सुरभि ने एक बयान में कहा कि यह लहंगा बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।
इस खूबसूरत लहंगे में चांदी के सितारे जडे हैं। यह बहुत आधुनिक और बेहद खूबसूरत है। यहां तक की आभूषण भी बहुत अच्छे से बनाए गए हैं। गौरतलब है कि सीरियल इश्कबाज स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal