भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिला मुख्यालय पर पुरानी बाजार में बुधवार दोपहर हुए ब्लास्ट में एक मकान की छत उड़ गई और दीवारें गिर पड़ी। इस हादसे में तीन मासूमों समेत उतनी ही महिलाएं विस्फोट से जख्मी हो गई। सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं लेकिन एक महिला की हालत नाजुक होने पर वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल भेजा गया है। विस्फोट की वजह सिलेंडर और बारुद बताया जा रहा है लेकिन जिस घर में विस्फोट हुआ है वह आतिशबाज है।
जिला मुख्यालय ज्ञानपुर के पुरानी बाजार वार्ड नम्बर 11 निवासी मोहम्मद सिद्दीक के यहां दोपहर लगभग 12.50 बजे जोरदार धमाके के साथ विस्फोट होने से पूरे नगर में अफरा-तफरी मच गयी। कुल पल के लिए लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो रहा है। बाद में पता लगते ही लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। कोतवाली पुलिस के अनुसार हादसे में तीन मासूम आरिफा, अमान और अयान घायल हुए हैं। इनके चेहरे पर जख्म है। सभी की उम्र एक से पांच साल के बीच है। तीनों मोहम्मद कादिर के बेटे हैं जबकि इस हादसे में तीन महिलाएं भी घायल हुई हैं जिसमें नाजरीन पत्नी 40 पत्नी कादिर, अख्तरी बेगम 60 पत्नी मोहम्मद शब्बीर एवं अपनी बहन के यहां आई 14 साल की शेवी की भी जख्मी हुई है। सभी को जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अख्तरी बेगम की हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल भेज दिया गया है।
कोतवाल नवीन कुमार के अनुसार विस्फोट कैसे हुआ, इसका अभी पता नहीं चल पाया है क्योंकि हादसे के शिकार लोग विस्फोट का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बता रहे हैं जबकि वहां ज्वलनशील पटाखे भी फटे हुए मिले हैं। उन्होंने बताया है कि मो. सिद्दीक आतिशबाज भी है। विस्फोट पटाखों के चलते हुआ या फिर सिलेंडर विस्फोट से पटाखों में आग लगी, यह जांच का विषय है। विस्फोट इतना घातक था कि मकान की छत उड़ गई और दीवारें गिर गई। एक महिला को छोड़ बाकी घायल तीनों बच्चे और दोनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं। पुलिस जांच में जुटी है कि विस्फोट पटाखों से हुआ या फिर सिलेंडर से, लेकिन हादसा बेहद खतरनाक रहा।