Saturday , January 4 2025

पूर्व डीआईजी के भाई से सशस्त्र बदमाशों ने सरेआम 3.75 लाख लूटा

lutआजमगढ। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में हौसला बुलन्द बदमाशो ने बैक से धन निकालकर मंडी परिषद गये पूर्व डीआईजी के चचेरे भाई के चालक को तमंचे से भयभीत कर 3.75 लाख रूपये रूपये लूट लिया। इसके बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गये।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जोकहरा गांव निवासी पूर्व डीआईजी बीएन राय के चचेरे भाई सुभाष ठेकेदारी करते है। मजदूरों का भुगतान करने के लिए उन्होंने बुधवार की दोपहर स्टेट बैक की मुख्य शाखा से 3.75 लाख रूपये निकाला। इसके बाद बोलेरो वाहन से रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा स्थित मंडी परिषद चले गये। वहां चालक लालमंन को रूपये का बैग देकर सुभाष किसी काम से मंडी परिषद के कार्यालय मंे चले गये। इसी दौरान अपराह्न करीब सवा एक बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और लालमन से बैग छीनने का प्रयास किये जब उसने विरोध किया तो बदमाशो ने तमंचा सटा दिया और बैग लेकर फरार हो गये। चालक के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे आढतियों ने बदामाशों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ रानी की सराय थाने मंे तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com