मुंबई। टेलिविजन जगत के मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा ने बीएमसी के अधिकारियों पर 5 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है। कपिल ने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। यही नहीं कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए उनके ‘अच्छे दिनों’ के वादे को लेकर तंज भी कस डाला। कपिल के इस ट्वीट के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हरकत में आते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया। कपिल की मानें तो वह मुंबई में अपना दफ्तर बनावाना चाहते हैं और इसके लिए बीएमसी अधिकारियों ने उनसे 5 लाख रुपए घूस की मांग की है। कपिल ने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके हुए कहा, ‘मैं पिछले 5 सालों में 15 करोड़ इनकम टैक्स भर चुका हूं, इसके बावजूद मुंबई में अपना ऑफिस बनाने के लिए मुझे बीएमसी ऑफिस को 5 लाख रुपए घूस देना पड़ रहा है।’ अपने अगले ट्वीट में कपिल ने लिखा है, ‘इसके बाद ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal