नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला फिर से शादी करने पर विचार कर रही है। मनीषा बॉलीवुड में फिर से वापसी कर रही है।फिल्म ‘मौली’ में वह बिहारी मुस्लिम महिला के दमदार किरदार में नजर आएंगी अपने किरदार और पर्दे पर वापसी को लेकर कर वह खासी उत्साहित हैं।मनीषा ने अपनी शादी की योजना को लेकर पर चर्चा की। उन्होंने वर्ष 2010 में नेपाल के एक बड़े व्यापारी से शादी की थी, दो साल में ही दोनों का तलाक हो गया लेकिन आज भी शादी को लेकर मनीषा का विचार सकारात्मक ही हैं। उन्होंने कहा, ‘कौन शादी करना नहीं चाहता, शुरुआत में यह अच्छा है,लेकिन आगे आप समझ ही नहीं सकते। यदि मुझे कोई अच्छा इंसान मिलता है तो मैं इसके बारे में जरुर विचार करुंगी।’उन्होंने बताया कि वह एक बच्चा गोद लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जब बच्ची थी तभी से मेरी इच्छा है कि मैं एक बच्चा गोद लूं। मैं अपने परिवार वालों के काफी करीब हूं लेकिन वह नेपाल में रहते हैं। मैं जब घर आती हूं तो बहुत अकेला महसूस करती हूं।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal