नई दिल्ली। मैक्सिको के अरबपति कार्लोस स्लिम द्वारा फार्मूला वन टीम खरीदने की खबरों का फोर्स इंडिया ने खंडन किया है। डेप्यूटी प्रिंसिपल बॉब फर्नले ने मेक्सिको से आ रही इन रिपोर्टों को खारिज किया है। फर्नले ने एक खेल वेब साइट से कहा कि इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्लोस स्लिम से टीम खरीदने के संबंध में कोई चर्चा नहीं चल रही है।
गौरतलब है कि इस हफ्ते के शुरू में मैक्सिको के प्रसारक ग्रुपो इमेजन की रिपोर्ट के अनुसार स्लिम सिल्वरस्टोन बेस की इस टीम को खरीद रहे हैं जिसके सह मालिक टीम प्रिंसिपल विजय माल्या हैं। टीम के मेक्सिकन ड्राइवर सर्गियो पेरेज को स्लिम की कंपनी मदद करती है और इसी के कारण स्लिम को टीम बेचने की संभावना का संबंध शुरू हुआ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal