लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के मायावती सरकार में हुए एनआरएचएम घोटाले में आरोपी बनाये गये तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनन्त मिश्रा उर्फ अंटू मिश्रा लगातार सीबीआई के रडार पर है। अंटू मिश्रा की गिरफ्तारी के लिये कानपुर से लेकर नेपाल बार्डर तक टीमें लगी हुई है।
दिल्ली से लखनऊ पहुंची सीबीआई की टीम ने अंटू मिश्रा से पूछताछ के लिये सम्पर्क साधा तो पूरा परिवार फरार मिला। इसके बाद सीबीआई अंटू मिश्रा के पीछे लग गयी और मायावती सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अंटू मिश्रा की तलाश में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं न्यायालय से अंटू मिश्रा सहित उनके पिता दिनेश मिश्रा और माता विमला मिश्रा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया। इसके बाद सक्रियता बढ़ाते हुए सीबीआई टीम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे अंटू मिश्रा के आवास पर उनकी तलाश में पहुंची लेकिन वहां भी सीबीआई के हाथ खाली ही रहे।
शनिवार को सीबीआई के विशेष अधिकारी आर.के.दत्ता के नेतृत्व में उनके कानपुर के अलावा बहराइच, श्रावस्ती सहित नेपाल बार्डर के इलाकों में अंटू मिश्रा के करीबी के यहां छुपे होने की सूचना मिलने के बाद से टीम उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
ज्ञातव्य है कि एनआरएचएम घोटाला की आंच बसपा की वर्ष 2007 से 2012 तक की सरकार में उनके कई नेताओं पर पड़ी थी। घोटाले में मायावती सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को जेल हो चुकी है। वहीं समूचे मामले में दो मुख्य चिकित्साधिकारी और एक उप—चिकित्साधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी जिसकी जांच आजतक चल रही है।