नई दिल्ली। गलत तरीके से कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में घिरी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल 20 सितम्बर को वार्षिक रिपोर्ट 2015-16 पेश करेंगी।इस दौरान वह आयोग के पूरे साल के कामों का ब्यौरा देंगी जैसे कि अब तक कितनी शिकायतों का समाधान किया गया है। महिला आयोग अपनी कार्ययोजनाओं जैसे मोबाइल हेल्पलाइन, 181 वीमेन हेल्पलाइन, आरसीसी, हेल्पडेस्क, सहयोगिनी, महिला पंचायत के कामों के बारे में जानकारी दी जाएगी।आयोग के अनुसार इस कार्यक्रम में केन्द्रिय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू शामिल होंगे। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा भी इस वार्षिक रिपोर्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे।इससे पहले भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने स्वाति मालीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। उन पर आरोप है कि महिला आयोग में लोगों को गलत तरीके से नौकरियां दी गई। जरूरत से ज्यादा स्टाफ रखा गया है।