नई दिल्ली। आम लोगों की जेब पर एक बार फिर पेट्रोल की महंगाई की मार पड़ने वाली है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। वहीँ डीजल की कीमतों पर राहत दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिकपेट्रोल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जबकि डीजल के दाम 31 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 64.05 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 52.63 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। आधी रात से पेट्रोल और डीजल की नई दरें लागू हो जाएगी।