Friday , January 3 2025

पार्टी में फूट नहीं, गायत्री की फिर होगी सरकार में वापसी

gaलखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के कुनबे के बीच चल रहे महाभारत के पांचवे दिन पार्टी दफ्तर पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हमारे रहते पार्टी में कोई फूट नहीं हो सकती। पार्टी में कहीं कोई मतभेद नहीं है। वे शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व मीडिया के सामने अपना पक्ष रख रहे थे।सपा सूत्रों की मानें तो मुलायम और अखिलेश के बीच समझौता हो गया है। पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव सरकार के सभी पदों पर बने रहेंगे। इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी शिवपाल बने रहेंगे। सपा सुप्रीमो ने गायत्री प्रजापति को भी फिर से सरकार में शामिल करने का एलान किया।सपा सुप्रीमों ने अखिलेश-शिवपाल के बीच चल रहे मतभेद को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं है। प्रो. रामगोपाल यादव से भी नहीं है कोई झगड़ा।मुलायम ने कहा कि गायत्री प्रजापति की फिर से सरकार में वापसी होगी। अखिलेश मेरी बात नहीं टालेगा। उन्होंने अखिलेश यादव से भी किसी प्रकार का मतभेद होने से इनकार किया। कहा कि बाप-बेटे के बीच कभी-कभार ऐसा होता रहता है। मुलायम ने समर्थकों द्वारा नारे लगाने पर उन्हें फटकार भी लगायी।इस पारिवारिक संघर्ष के पीछे मीडिया का हाथ होने को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में मीडिया का कोई दोष नहीं है, परिवार की गलती है जो बातें बाहर गईं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com