Sunday , January 5 2025

जानें कैसे करें…… किस कपडे की कैसे करनी है सही देखभाल….

800x480_image57937748यदि आप अपने कपडों की कद्र करेंगे यानी के सही तरीके से देखभाल करेंगे, तो कपडे भी आपको आदरमान दिलवाएंगे। बात कहने या सुनने में अजीब जरूर है, पर इसमें सच्चाई भी है। यदि आप फैब्रिक की सही देखभाल करेंगे, तो फैब्रिक बेहतर नजर आएंगे। ऑफिस, घर में कोई पार्टी, फंक्शन हो या कहीं बहार जानते समय आपको लोग सलीकेमंद समझेेेंगे और स्मार्ट भी । तो आइये जानते हैं किस कपडों की केयर कैस करें।

टेरीकॉट –

टेरीकॉट के कपडों को कॉटन के कपडों की तरह ही धोते हैं।

इन्हें कभी भी अधिक गर्म पानी में भिगोकर नहीं रखना चाहिए।

टेरीकॉट के कपडों को धूप में नहीं सुखाना चाहिए। साथ एक बात ध्यान रखने योग्य टेरीकॉट के कपडे प्रेस करते समय ध्यान रहे कि प्रेस अधिक गर्म न हो, स्टीम आयरन का इस्तेमाल बेहतर है।

कॉटन फैब्रिक-

सफेद कपडों को धूप में सुखएं तथा रंगीन कपडों को उल्टा करके छाया में सुखाएं। धोन से पहले रंगीन कपडों का रंग चेकर कर लें। यदि रंग कच्चा हो, तो उसे अलग से धोएं।

भिगोने से पहले उनमें लगे दाग-धब्बेों को साफ कर लें।

सिल्क-

बेहतर तो यह होगा कि सिल्क कपडे घर पर ना धोएं, क्योंकि सिल्क बहुत ही सॉफ्ट फैब्रिक है और इसे अधिक केयर की जरूरत होती है।

सिल्क फैब्रिक का रंग अक्सर निकलता ही है, इसलिए धोने से पहले कपडे के एक कोने को सादे पानी से धोकर चेक कर लें।

वुलेन-

हाथ से बने ऊनी कपडों को वॉशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए। इसे भी सिल्क कपडों की तरह ही अलग-अलग धोएं।

अब तो मशीन से बने स्वेटर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं, जिन्हें वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है।

आमतौर पर इन्हें प्रेस करने की जरूरत नहीं होती है, पर यदि आप  करना ही चाहें, तो इन्हें उल्टा करके ऊपर से कॉटन का पतला कपडा बिछाकर प्रेस करें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com