लखनऊ। असम के धेमजी जनपद में शीलपत्थर निवासी त्रिपति राजवंशी (30) लखनऊ में ट्रेन से गिर गया। सुबह उसके शव को देखकर पुलिस को सूचना दी गयी तो पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
चिनहट थाना क्षेत्र में हाल्ट के निकट एक युवक का शव लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल शव को अपने कब्जे में ले लिया और फोन से एम्बुलेंस को बुलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इसके पहले चिनहट एसओ ने पंचनामा की कार्रवाई की और मृतक के परिजन को आसाम में घटना के संबंध में जानकारी दी। पुलिस को मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र से उसका पता और उसका नाम मालूम हुआ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal