कानपुर। जिले के कल्याणपुर इलाके में दो दिन पूर्व दिल्ली से आए एक परिवार की वृद्ध महिला ने सोमवार को छठीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कल्याणपुर के इन्द्रा नगर स्थित कान्हा रेजीडेंस की छठवीं मंजिल में दो दिन पूर्व दिल्ली से आए गौतम गुलाटी ने किराये पर फ्लैट लिया। गौतम अपने परिवार के साथ फ्लैट में अभी सामान लगा ही रहे थे कि मां सरोज गुलाटी (68) ने सोमवार की सुबह छज्जे से छलांग लगा दी। दौड़कर पहुंचे गार्ड ने देखा तो वृद्धा जमीन पर लहूलुहान हालत में तड़प रही थी। यह देख उसने फ्लैट मालिक व पुलिस को सूचना दी। जब तक परिजन वृद्धा को अस्पताल ले जाते उसकी सांसे थम चुकी थीं। छठीं मंजिल से वृद्धा के कूदने की जानकारी होने पर अपार्टमेंट में रहने वालों में दहशत फैल गई। मौके पर एसओ राजदेव प्रजापति फोर्स के साथ पहुंचे और घटना को लेकर मृतका के परिजनों से पूछताछ की। मृतका के पति सुरेन्द्र गुलाटी व बेटे गौतम ने मां को मानसिक बीमार बताते हुए सालों से इलाज चलने की बात कही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal