मुजफ्फरनगर। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई की पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों के बीच दहेज विवाद को पुलिस ने मध्यस्थता के लिए भेज दिया है।
नवाजुद्दीन के भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने 30 सितंबर को आरोप लगाया था कि उसका पति, ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य नवाजुद्दीन, फैजुद्दीन, मजुद्दीन और साइमा उसे दहेज के लिए प्रताडित करते हैं।अभिनेता ने यह कहते हुए आरोप खारिज किए थे कि उनके भाई की पत्नी ने सुर्खियों में आने के लिए ये आरोप लगाए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मामले को मध्यस्थता के लिए भेज दिया गया है और निपटारे के लिए दोनों पक्षों को महिला पुलिस थाने में पेश होने को कहा गया है।उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता न हो पाने की सूरत में ही पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।पुलिस ने अभी तक किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal