Saturday , January 11 2025

साजिद ने ​मुझे ​हाउसफुल 2 के लिए आइटम सॉन्ग ऑफर किए थे: सानिया

sa-2एक मस्ती भरा चैट शो ‘विवो स्मार्टफोन प्रेजेंट्स यारों की बारात को-पावर्ड बाय एमेजन डॉट इन और रेड लेबल’।इस शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे असली दोस्ताना आइकॉन्स को पेश करने के बाद अब होस्ट साजिद खान और रितेश देशमुख, 9 अक्तूबर को भारत की टॉप रेटेड टेनिस चैम्पियन और एक टैलेंटेड एक्टर के साथ हल्की-फुल्की चर्चा करते नजर आएंगे। जिसमें दो खूबसूरत देवियां – सानिया मिर्जा और उनकी बेस्ट फ्रेंड परिणीति चोपड़ा बताएंगी कि वे कैसे मिलीं और फिर दोस्त बन गईं।

इस मौके पर जब सानिया को दोनों होस्ट ने चिढ़ाते हुए कहा कि वे अपनी एक्टर फ्रेंड परिणीति के जितना ही बहुत-सी मैग्जीन के कवर पर आई हैं, तो सानिया ने बताया, ‘साजिद तुमने ही मुझे अपनी फिल्मों के लिए आइटम सॉन्ग ऑफर किए थे। इसलिए मुझे इस तरह चिढ़ाने वाले तुम आखिरी इंसान होना चाहिए।’

sa-saसाजिद ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने सानिया को अपनी फिल्म में आइटम नंबर करने का ऑफर दिया था। उन्होंने बताया कि फिल्म हाउसफुल के गाने ‘धन्नो’ और हाउसफुल 2 के ‘अनारकली डिस्को चली’ के लिए सानिया ही उनकी पहली पसंद थीं। सानिया ने बताया, ‘साजिद हमेशा मुझे आश्वस्त करते रहते थे कि वे मुझे इन आइटम नंबर्स में पर्याप्त रूप से ढंका हुआ दिखाएंगे।’ इस पर रितेश ने उनसे पूछा, ‘साजिद तुमने सानिया को अपनी फिल्मों में सिर्फ आइटम नंबर्स ही ऑफर क्यों किए, पूरा रोल क्यों नहीं?’ साजिद ने भी तपाक से जवाब दे मारा, ‘अरे भाई … फिल्म चलानी भी तो थी!’

 sssभोजपुरी सिनेमा में उनकी लोकप्रियता के बारे में पूछने पर उन्होंने मुस्कराकर कहा, ‘ओह येस … मेरे सम्मान में तीन भोजपुरी गाने भी बने हैं। आप गूगल पर उन्हें देख सकते हैं।’ हालांकि उन्हें यह नहीं पता था कि जिस भोजपुरी सिंगर ने ‘सानिया की नथनिया’ गाया था, वह अगले ही पल पर सेट पर आ जाएंगे और वही गाना दोहराएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com