नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली को दहलाने की साजिश में लगा हुआ है। जैश के दो आतंकी फिदायन हमले की योजना के तहत दिल्ली में घुसने की फिराक में हैं।
खुफिया विभाग से मिली इस सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस को हाईअलर्ट पर कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ट्रेन, बस या सार्वजानिक स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ख़ुफ़िया विभाग की सूचना के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी किसी सामान से लदी गाड़ी पर सवार होकर आ सकते हैं। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को भी पश्चिमी भारत से आने वाली गाड़ियों पर नजर रखने को कहा गया है।दिल्ली के सभी टोल नाके पर जांच सख्त कर दी गई है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले बाजार जैसे ,पहाड़गंज, चांदनी चौक में स्पेशल पट्रोलिंग शुरू कर दी है। पट्रोलिंग में स्थानीय लोगों, पुलिस सबको शामिल किया गया है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।