Sunday , January 5 2025

गैस सिलेण्डर में लगी आग, एक ही परिवार के सात लोग झुलसे

gasसहारनपुर। गैस सिलेंडर में लगी आग के कारण एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रुप से झुलस गए, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिले के बेहट थाना क्षेत्र के गांव साढौली निवासी सोमपाल की पत्नी मुन्नी को कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किया गया था।

रविवार को सोमपाल की पत्नी मुन्नी ने चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस के चूल्हे को माचिस की तीली दिखाई तो पूरे कमरे में आग फैल गई। कमरे में आग लगने से मुन्नी, उसका पति सोमपाल, तीन बच्चे 5 वर्षीय कल्लू, चार वर्षीय वर्षा तथा तीन साल का अंकित आग की चपेट में आ गया। सोमपाल के मकान में लगी आग से धुआ उठते देख पड़ोसी अंकित पुत्र विनय और 15 वर्षय शिवम पुत्र रामकुमार सोमपाल के मकान में आए और आग से घिरे सभी लोगों को बचाने का प्रयास किया तो वह दोनों भी गंभीर रुप से झुलस गए।

गांव में लगी आग से अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी फायर सर्विस और थाना पुलिस को दी गई। इससे पहले कि फायर सर्विस और पुलिस मौके पर पहुंचती ग्रामीणों ने विभिन्न साधनों का प्रयोग कर आग पर काबू पाया और झुलसे लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। सोमपाल के परिवार के पांचों सदस्यों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com