हरिद्वार। राजनीतिक बयानों और पतंजलि उत्पादों के जरिए खबरें बटौरने वाले योगगुरु बाबा रामदेव अब अपनी आत्मकथा ‘बिइंग बाबा रामदेव’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस आत्मकथा को वह खुद लिख रहे हैं।
उनकी आत्मकथा पर काम शुरू भी हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस आत्मकथा में उनके योग, पतंजलि और राजनीतिक घटनाक्रमों का भी जिक्र किया जाएगा। ये आत्मकथा अगले साल प्रकाशित की जाएगी।
आत्मकथा को लेकर रामदेव ने कहा, ‘’मेरे बारे में मीडिया में पहले ही काफी लोग बहुत कुछ लिख चुके हैं। लेकिन अब अपनी आत्मकथा में मैं अपने शब्दों में अपनी जिंदगी को लोगों के सामने लाऊंगा।’’
जानकारी के मुताबिक इस आत्मकथा में रामदेव के बचपन, उनके जीवन, योगगुरु बनने का दौर और राष्ट्रहित में चलाये गए आंदोलन जैसे कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने का भी जिक्र किया जाएगा। पतंजलि सूत्रों के मुताबिक, आत्मकथा में कुछ जानकारियां ऐसी भी होंगी, जिनकी सार्वजनिक जानकारी फिलहाल किसी को नहीं हैं।