सिद्धार्थनगर।कांग्रेस पार्टी ही किसानों और गरीबों की हिमायत करती है।अगर किसानो का कोई भला करने वाला है तो वो है कांग्रेस।उक्त बातें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अतहर अलीम ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुशहरवा गांव में कांग्रेश द्वारा आयोजित किसान सम्मलेन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ही किसानों के हितैसी है। प्रदेश में आज जो भी योजनाये संचालित हो रही है जैसे खाद्य्य सुरक्षा बिल,शिक्षा का अधिकार,आधार कार्ड आर टी आई,स्वास्थ्य चिकित्सा जैसी बहुत योजनाये जिसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है।
अब समय आ गया है इस बार कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बना कर किसानों और युवाओं को उनका हक दिलायेगी। किसानों का कर्ज माफ होगा,बिजली बिल आधा होगा,कर्यक्रम में मुख्य रूप से भानदत्त शुक्ला,इकबाल अहमद,तीरथ पासवान,किलकरण चौहान,चंद्रिका चौहान,श्यामलाल शर्मा,लाल बहादुर यादव सहित बहुत से किसान मौजूद रहे।