Saturday , January 4 2025

सीरियल ब्लास्ट की आशंका पर बिहार में अलर्ट, चौकसी बढ़ी

s-bपटना। दीपावली पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आइएसआइ) बिहार में इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के जरिए गड़बड़ी कर सकती है । सीरियल ब्लास्ट जैसे वारदात की भी आशंका जताई गई है । इसे लेकर खुफिया विभाग ने प्रदेश के संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है।

खुफिया सूत्रों के अनुसार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी प्रदेश की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर समेत सीमांचल इलाके में दीपावली पर बम विस्फोट कर जानमाल को बड़ी क्षति पहुंचा सकते हैं । नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से आतंकियों के प्रवेश करने की आशंका जताई गई है।
इस सूचना के बाद गृह मंत्रालय ने भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है । किशनगंज, फारबिसगंज, अररिया समेत सीमांचल के जिलों में सतर्कता बरती जा रही है । रक्सौल बार्डर पर एसएसबी जवानों का सर्च आपरेशन शुरू करा दिया गया है । रक्सौल समेत नेपाल व बांग्लादेश की सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है । रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, शापिंग कांप्लेक्सों, मॉल समेत व्यस्ततम इलाकों पर भी पुलिस अलर्ट है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com