लखनऊ। अमर सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तीखे तेवर देखने के बाद मुख्यमंत्री समर्थकों ने अमर सिंह के पोस्टर फाड़ने के बाद उनका पुतला भी जलाया। मुख्यमंत्री समर्थकों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस राजनैतिक घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कई थानों की पुलिस मुख्यमंत्री आवास पर तैनात की गई है। इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सपा दो खेमों में ठीक से बंट चुकी है।
अखिलेश समर्थक मुख्यमंत्री आवास के बाहर अमर सिंह व शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं तो वहीं शिवपाल समर्थक उनके आवास के बाहर अखिलेश यादव व रामगोपाल यादव के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal