नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के नया बाजार में मंगलवार को एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत तथा 5 अन्य घायल हो गये।।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं गृहमंत्रालय ने नया बाजार में हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी।
स्पेशल कमिश्नर एस बीके सिंह ने कहा कि जांच के दौरान लग रहा है कि यह पटाखों के चलते धमाका हुआ है। लेकिन यह जांच का विषय है कि कौन सी सामग्री इस्तेमाल किया गया था। दरअसल, घटना लाहोरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां चांदनी चौक के नया बाजार इलाके में एक शख्स अपने सिर पर पटाखा ले कर जा रह था। इस दौरान वो बीड़ी पी रहा था, जिससे धमाके की आशंका है। मृतक शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
विस्फोट में ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर
चश्मदीद इरफ़ान और विशाल का कहना है कि ये पटाखों की आवाज नहीं थी और यह एक बेहद तेज धमाका था। एक व्यक्ति अपने सिर पर कुछ रखकर ले जा रहा था। उसके सर पर कुछ रखा था। जैसे ही उसने बीड़ी पी ब्लास्ट हुआ। विस्फोट की तीव्रत इतनी थी कि लाहौरी गेट, पीलीकोठी, खारीबावली तक आवाज सुनी गई। ये सभी दूरियां 800 मीटर तक है।