जम्मू कश्मीर। भारत की सेना ने मंगलवार को पाकिस्तानी की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया ।पाकिस्तानी सेना की हरकत से तंग होकर भारतीय जवानों ने उसके 2-3 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है। सेना ने रॉजौरी जिले नौशेरा सेक्टर में जवाबी कार्रवाई की
भारतीय सेना के बड़े अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमने पाक जोरदार जवाब देते हुए उसके दो-तीन जवानों को मौत की नींद सुला दिया है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जोरदार जवाब दिया जाएगा। अब पाकिस्तान की किसी भी गलती को माफ नहीं किया जाएगा।
इससे पहले जम्मू के आरएस पुरा में क्रॉस फायरिंग करते हुए पाक आर्मी ने भारत 6 नागरिकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसी हमलें का भारत की सेना ने पाक आर्मी से लिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal