हैदराबाद । आरएसएस ने साईं पर अपनी राय स्पष्ट की है। मंगलवार को आरएसएस ने कहा कि हिंदू दर्शन के मुताबिक, जैसे हर इंसान के भीतर भगवान होते हैं, वैसे ही साईं के भीतर भी ईश्वर का अंश था।
आरएसएस महासचिव भैय्याजी जोशी ने आरएसएस ऑल इंडिया एग्जिक्युटिव काउंसिल मीटिंग में पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि हमें इस पर बहस करने की जरूरत नहीं है कि साईं की पूजा जानी चाहिए ।
वह बोले, ‘हम मानते हैं कि हर इंसान के भीतर ईश्वर का वास होता है, साईं के अंदर भी था। हर प्राणी में ईश्वर का अंश है। हम ऐसा काफी लंबे वक्त से कहते आए हैं और हिंदू दर्शन भी यही कहता है।’
उन्होंने कहा कि अब यह साईं के भक्तों पर निर्भर करता है कि वह उनकी पूजा करें, मंदिर बनवाएं, हमें नहीं लगता कि इस मुद्दे पर कोई बहस होनी चाहिए।