मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान के अंगरक्षक शेरा ने मंगलवार की रात एक होटल के वेटर के साथ मारपीट की और उसकी हड्डी तोड़ दी। इस मामले में वेटर ने पुलिस स्टेशन में शेरा के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार शेरा मंगलवार की रात अंधेरी में गुलमोहर रोड़ पर स्थित हुक्का पार्ल में गया था और वहां उसका वेटर के साथ किसी मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था।
इसके फलस्वरुप शेरा ने वेटर की पिटाई कर दी और उसे गन दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में शेरा का कहना है कि वेटर के साथ मामूली झड़प हुई थी।
हालांकि इस मामले में पुलिस शेरा को गिरफ्तार करने वाली है। शेरा पिछले 17 साल से सलमान खान का अंगरक्षक है , और कहीं भी इस तरह का विवाद करते रहता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal