सिद्धार्थनगर : सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए थाली व गिलास वितरित भी किया जाएगा। जनपद में धनतेरस के दिन शुक्रवार को एक साथ 27 सौ 50 विद्यालयों में 2 लाख बच्चों में वितरण सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने मुक्कमल इंतजाम कर रखे हैँ। जिला मुख्यालय के पुराना नौगढ़ में डीएम व रेहरा में विधायक की अगुवाई में वितरण होगा।
शासन ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्टील की थाली में एमडीएम व स्टील की गिलास में दूध व पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक बच्चे को एक अदद थाली व गिलास देने का फ़रमान जारी किया है। इसकी आपूर्ति शासन स्तर से बीआरसी पर किया गया है। प्रत्येक बीआरसी पर थाली व गिलास का मानक नमूना उपलब्ध करा दिया गया है इसी से मिलान कर आपूर्ति वाले बर्तन की गुणवत्ता सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रमाणित की गई एनपीआरसी के माध्यम से विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है। अभियान चलाकर 28 अक्टूबर को एक साथ वितरित किया जाएगा। आज दिन धनतेरस है और नए बर्तन खरीदने की परम्परा भी समाज आज के दिन की ही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक कर आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया और शिथिलता पाए जाने पर कार्रवाई के लिए भी चेताया। बीएसए ने बताया कि यह सुविधा उन सभी विद्यालयों को मिलेगी जहां एमडीएम योजना संचालित है। जिला समन्वयक एमडीएम धर्मप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विद्यालयों को निर्धारित प्रारूप पर बैनर भी बनवाना है जिसके लिए पत्र सभी बीईओ को दिया गया है। थाली व गिलास विद्यालयों में बच्चों की औसतन उपस्थिति के आधार पर दिया जाएगा न कि नामांकन के आधार पर।