भदोही । जिलाधिकारी सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद की केन्द्र निर्धारित सम्बन्धित बैंठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जनपद को तीन जोन 14 सेक्टरो में विभक्त किया। जनपद में कुल छात्रों 58070 के लिए 104 परीक्षा केन्द्र बनाये जायेगे जिसमें तीन राजकीय 25 शासकीय तथा 76 वित्त विहिन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त एसडीएम को विद्यालयों के परीक्षा केन्द्र के जॉच सम्बन्धित निर्धारित फार्मेट उपलब्ध कराया। साथ ही यह निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर बिन्दुवार रिपोर्ट उपलब्ध कराये। ताकि केन्द्र का निर्धारण समय से किया जा सके। उन्होने बताया कि जिन प्रबन्धकों के दो विद्यालय है, उनका एक दूसरे केन्द्रो पर सेंटर न बनाया जाय।
उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि ब्लैक लिस्टेड विद्यालयों/मानक न पूरा करने वाले विद्यालयों को किसी कीमत पर सेंटर न बनाये जाय। इस कार्य में कही से लापारवाही/कोताही बरती गयी तो सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। तथा समय से केन्द्रो का निधारण कराने का भी निर्देश दिया।