नई दिल्ली: अरशद खान के बाद ट्विटर ने एक और खूबसूरत चेहरे की तलाश भारत के दूसरे पड़ोसी देश नेपाल से की है जहां की एक सब्जी वाली लड़की इस वक्त ट्विटर पर छाई हुई है।
इस सब्ज़ी बेचने वाली लड़की की सादगी ने ट्विटर पर मौजूद लोगों को दीवाना कर दिया है, इस अनाम लड़की की पहचान सामने नहीं आई है, लेकिन फिलहाल इसे तरकारी वाली कहा जा रहा है, और न सिर्फ यह हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, बल्कि लड़की की तस्वीरें ज़ोरदार तरीके से वायरल हो रही हैं।
अरशद खान की ही तरह, इस लड़की को भी किसी ने देखा, तस्वीर क्लिक की और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया… ‘द गुंड्रुक पोस्ट’ के अनुसार, रूपचंद्र महाजन ने ‘गोरखा और चितवन के बीच बने फिशलिंग सस्पेंशन पुल’ के निकट इस लड़की की तस्वीर क्लिक की, और बस, देखते ही देखते नेपाली कन्या ट्विटर पर छ गयी।
ट्विटर यूजर्स इस लड़की के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहते हैं, और उसकी खूबसूरती की चर्चा कर रहे है कुछ का कहना है कि इसकी मासूमियत, खूबसूरत चेहरे और परफेक्ट फिगर की वजह से यह आदर्श लड़की है, जिसका साथ पाने की ख्वाहिश हर दिलोंमें होती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal