बॉलीवुड की बेबो की डिलीवरी लंदन में नहीं होगी। साथ ही उनके बेबी का नाम भी कम से कम सैफीना तो नहीं ही होगा। यह बात बेबो के हसबैंड सैफ अली खान ने बच्चे के लिंग संबंधी जांच कराने की अफवाहों पर सफाई देते हुए कही।
सैफ ने एक बयान में कहा, ‘मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमें अभी भी अपने बच्चे के लिंग के बारे में पता नहीं है। करीना बच्चे को लंदन में जन्म नहीं देंगी और बच्चे का नाम निश्चत तौर पर सैफीना नहीं होगा।’
कयास लगाए जा रहे थे कि सैफ-करीना ने अपने अजन्मे बच्चे का लिंग परीक्षण कराया है और बच्चे की पैदाइश लंदन में होगी। सैफ (46) ने इस साल जुलाई में कहा था कि करीना के दिसंबर में अपने पहले बच्चे के जन्म की उम्मीद है।
सैफ ने पहले ऐक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। अमृता से सैफ के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं। सैफ अमृता से वर्षों पहले अलग हुए थे। सैफ और करीना कपूर अक्टूबर, 2012 में शादी के बंधन में बंधे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal