नई दिल्ली। पाक की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा गंभीर हो चला है। पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में हमारे दो जवान और शहीद हो गए हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की। पीएम मोदी की सेना प्रमुखों के साथ की गई हाईलेवल की मीटिंग खत्म हो गई है। बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा अजित डोभाल भी शामिल हुए।
पीएम मोदी को पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग संबंधी जानकारी दी गई और साथ ही कश्मीर की स्थिति पर भी चर्चा की गई। बता दें कि सीमा पर मंगलवार को भी पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दिया है।
पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाक की ओर से भारी फायरिंग की जा रही है। वहीं, रिहायशी इलाके को निशाना बनाकर मोर्टार भी दागे जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि फायरिंग सुबह साढे 8 बजे से की जा रही है। भारतीय सेना की ओर से पाक को माकूल जवाब दिया जा रहा है। फायरिंग में भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सोमवार को भी एलओसी पर पुंछ के बालाकोट से लेकर कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर तक पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग की, जिसमें दो भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।