लखनऊ। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज एक साइकिल यात्रा दल ने मुलाकात कर मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर करने के लिए पांच सूत्रीय मांगो का एक पत्र राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री,रेल मंत्री आदि को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्म स्थली सेवा न्यास द्वारा राज्यपाल को दिये गये मांग पत्र में मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री के नामए जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करनेए जन्मस्थली की जमीन को रेल परिषद से मुक्त कर लाल बहादुर शास्त्री सेवा न्यास को आवंटित करने जन्मस्थली पर पुस्तकालय एवं संग्रहालय स्थापित करने तथा जन्मस्थली पर गरीब बच्चोंए दिव्यांग एवं अनाथों के लिये विद्यालय स्थापित करने की मांग की गई है ।
इस साइकिल यात्रा दल में सुनील शाह सुख्खू पासवानए संजीवन रजक अमित कुमार सूरज कुमार पिन्टू राजकुमार गुप्ता विश्वनाथ पासवान शमशेर सिंह तथा किशन शामिल थे। न्यास के सदस्यों ने राज्यपाल को पाकड़ पीपल तथा बरगद के पौधे राजभवन में रोपित किये जाने के लिये भेंट स्वरूप प्रदान किये।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal