मुम्बई । 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान जया एक बयान ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या के इंटीमेट सीन्स से जोड़ कर देखा जा रहा है। फेस्टिवल के दौरान जया बच्चन ने कहा कि एक समय था जब इंडियन फिल्ममेकर फिल्मों में आर्ट का नमूना पेश करते थे।
लेकिन आजकल प्यार को नुमाइश की तरह पेश किया जाना स्मार्ट वर्क कहलाता है। शर्म नाम की तो चीज ही नहीं है। फिल्मों के जरिए बिजनेस करना, पहले वीकेंड पर 100 करोड़ रुपये कमाना ही सिर्फ एक मकसद नजर आता है।
खैर अब जया का इशारा चाहे सीधे तौर पर अपनी बहू के इंटीमेट सीन्स को लेकर ना हो, लेकिन यह तो उन्होंने बता ही दिया कि फिल्मों में इंटीमेट सीन्स के वह सख्त खिलाफ हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal