नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को पहली बार कोई रिटायर्ड जज किसी मामले में बहस करने आया। पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू आज केरल के बहुचर्चित सौम्या मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट के समन के बाद अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट नंबर छह में उपस्थित हुए।
यह वही कोर्ट है जहां जस्टिस काटजू रिटायर होने के समय अंतिम बार जज थे। मजेदार तथ्य यह है कि जस्टिस काटजू और वर्तमान जस्टिस यूयू ललित का रोल बदला हुआ है।
कभी जस्टिस यूयू ललित जस्टिस काटजू की कोर्ट में अपने केस की पैरवी करते थे आज जस्टिस काटजू सौम्या मर्डर केस में जस्टिस यूयू ललित की कोर्ट में अपना पक्ष रखने आये हैं।
इस मामले में जस्टिस काटजू ने कोर्ट से अपना पक्ष रखने के लिए एक घंटे का वक्त मांगा।आई स्पर्श स्मार्ट में कुशीनगर के दो गांव चयनित
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal