लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नमक को लेकर फैली अफवाह पर कहा कि सवाल तो उन लोगों पर होना चाहिए जो इस तरह की अफवाह उड़ा रहे हैं।
उन्होंने नोट मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज नाश्ता कौन कर पा रहा है। सभी लाइन में लगे हैं।
कालेधन पर अधूरी तैयारी के साथ फैसला नहीं होना चाहिए था। मुख्यमंत्री शनिवार को लखनऊ में होटल विवांता बाई ताज में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
बोले यूपी का खूब किया विकास हुआ हैँ।
विपक्ष को जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि स्मार्टफोन हमारे घोषणा पत्र जैसा है। हमारी सरकार ने लैपटॉप दिए। इस सरकार में काफी विकास हुआ है। सड़कें और बिजली की उपलब्धता इसके उदाहरण हैं। समाजवादी सरकार चार जगह एक साथ मेट्रो का काम शुरू कर रही है। यह तब है जब केंद्र से यूपी को नौ हजार करोड़ रुपए नहीं भेजा गया। आज गांव में 16 से 18 घंटे बिजली आ रही है। शहर में 24 घंटे बिजली आ रही है। समाजवादी पेंशन दी जा रही है। ‘1090’ से महिलाएं सुरक्षित हैं। मेडिकल कॉलेज में सीटों को समाजवादी सरकार ने डबल किया है।
हर पांच सौ हजार का नोट काला धन नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि काला धन निकल कर आये तो खुशी होगी, लेकिन आम आदमी परेशान ना हो। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि नमक की अफवाह पर हमारा काम उसे रोकना और कार्रवाई करना था,हमने वो किया। इस सवाल पर कि राहुल गांधी की तरह आप भी नोट बदलवायेंगे? उन्होंने कहा कि गांव में रहने वालों को दिक्कत न हो। उन्हें इसके लिए 10-20 किलोमीटर चल कर न जाना पड़े। अधूरी तैयारी के साथ फैसला नहीं होना चाहिए था। सीएम ने कहा कि जिसके पास 500 का नोट है, क्या वो सब काला धन है।
गठबंधन का फैसला पार्टी नेताजी करेंगे
कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि वह अपनी राय पार्टी के प्लेटफार्म पर बताएंगे। साथ ही यह भी कहा कि गठबंधन के मामले में फैसला पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ दिया है। सीएम ने कहा वो दिल्ली नहीं जाना चाहते, वो यहीं सही हैं।इस विषय पर आधिकारिक बात नेताजी ही कर सकते हैँ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal