राजकोट। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के 5वें दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना दिए है। कप्तान एलिस्टर कुक 130 रन पर जैसे ही आउट हुए उन्होंने इनिंग डिक्लेयर कर दी, उनके साथ स्टोक्स (29) क्रीज पर थे। भारत को अब जीत के लिए 310 रन बनाने हैं।
पदार्पण खिलाड़ी हसीब हमीद (नाबाद 62) और कप्तान एलिस्टेयर कुक (नाबाद 46) के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन की अविजित सांझेदारी तथा इससे पहले गेंदबाज आदिल राशिद (4 विकेट) की बदौलत इंगलैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन 163 रन की बढ़त हासिल कर मैच में पकड़ मजबूत कर ली।
भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के 70 रन की अद्र्धशतकीय पारी के बाद मेजबान टीम पहली पारी में 488 के स्कोर पर ऑल आऊट हो गई, जिससे इंगलिश टीम को 49 रन की बढ़त मिली। इंगलैंड ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 37 ओवरों में 114 रन बना लिए हैं। उसके कप्तान एलिस्टेयर कुक तथा हमीद नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं।
इंगलैंड के लिए टैस्ट पदार्पण कर रहे हमीद ने अपना पहला अद्र्धशतक ठोकते हुए 116 गेंदों की पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने अपने 50 रन 94 गेंदों में पूरे किए। कुक ने 107 गेंदों की पारी में 3 चौके लगाए।
इससे पहले भारत ने चौथे दिन अपनी पारी की शुरूआत कल के 319 रन पर 4 विकेट से की थी। टीम 169 रन और जोड़कर 162 ओवरों में 488 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। हालांकि अश्विन की अर्दधशतकीय पारी से मेजबान टीम ने इंगलैंड को मजबूत बढ़त लेने से रोक दिया।
भारतीय पारी में विराट कोहली के लंच से पहले हिट विकेट होने के बाद अश्विन ने स्थिति को संभालते हुए 70 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेली। अश्विन मोइन अली की गेंद पर जफर अंसारी को कैच कराकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आऊट हुए। रिद्धिमान साहा ने 35 रन और विराट ने 40 रन बनाए।