मुंबई। एक समय ऐसा भी था जब सलमान खान का फ़िल्मी कैरियर ख़त्म होने के कगार पर था। प्रभुदेवा की वान्टेड के बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वो बालीवुड के सुल्तान बन गए । ऐसा ही कुछ हल सूरज पंचोली का भी है ।
सलमान खान, सूरज को अपने घर का एक सदस्य मानते हैं और सूरज का करियर भी उनके प्रोडक्शन की फिल्म ‘ हीरो ‘ से शुरू हुआ था। लेकिन उसके बाद से सूरज का फिल्मी भविष्य कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
कुछ समय पहले फरहान अख़्तर के प्रोडक्शन ने फुटबॉल पर आधारित एक फिल्म बनाने की सोची थी लेकिन वो फिल्म ठन्डे बस्ते में जा चुकी है। कोरियोग्राफर बास्को ने सूरज और परिणीति चोपड़ा को लेकर फिल्म ‘ सर्कस ‘ एनाउंस की थी लेकिन परिणीति के फिल्म छोड़ने और निर्देशक रेमो डीसूज़ा के अजय देवगन की फिल्म में बिज़ी हो जाने के बाद फिलहाल उस फिल्म का भी कुछ अता-पता नहीं है।
निर्देशक फ़ारूख़ कबीर में भी सूरज को लेकर एक फिल्म का प्लान किया है लेकिन अभी उसके लिए हीरोइन खोजी जा रही हैं। अब ऐसे में सलमान खान आगे आये हैं सूरज का करियर बनाने के लिए वो भी अपनी हिट वाला फार्मूला लेकर।
ख़बर है कि पुरी जगन्नाथ पिछले महीने ही रिलीज़ हुई उनकी कल्याण राम स्टारर फिल्म ‘ आइएसएम’ का हिंदी रीमेक सलमान खान के साथ बनाना चाहते हैं। देखना है इस फिल्म का चेहरा सलमान होंगे या सूरज पंचोली।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal