लखनऊ। दूसरा गोमती उत्सव गुरुवार 18 नवम्बर से शुरू हो रहा है। मालिनी अवस्थी के लोकगायन से सजने वाली यह पहली शाम गोमती गौरव सम्मान से शुरू होगी।
शहर की दस विभूतियों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा विभू बाजपेई की प्रस्तुति के अलावा राष्ट्रीय कथक संस्थान की सूफी प्रस्तुति भी होगी। इस बार 3 दिवसीय गोमती उत्सव में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी
ठहाके बिखेरेंगे तथा एक दिन अखिल भारतीय कवि सम्मलेन भी होगा। शाम 4 बजे से मेले का शुभारम्भ होगा तथा साथ ही बच्चों के कार्यक्रम नायाब नगीने शुरू हो जायेगा।