नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर मांग की है कि वह केजरीवाल सरकार द्वारा नोटबंदी के खिलाफ पारित संकल्प को रद्द करने के आदेश विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को दें।
नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को भेजे पत्र में लिखा है कि दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर 15 नवम्बर को केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोटबंदी के विरोध में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था।
इसमें पारित प्रस्ताव में कहा गया कि विशेष राजनीतिक दल को काले धन के बाजार में अपने एजेंटों के माध्यम से फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है।
बड़े पदों पर आसीन व्यक्तियों द्वारा बिरला तथा सहारा ग्रुप से रिश्वत लेने के आरोपों के मामले को उपयुक्त जांच का आदेश देने के अनुरोध के साथ उच्चतम न्यायालय को सौंपा जाए।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा सदन में पारित संकल्प सदन की मान्य परंपराओं तथा नियमों का उल्लंघन है। यह सदन की घोर अवमानना भी है। उन्होंने कहा कि संकल्प विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली के नियम 92 तथा 93 का उल्लंघन है।