दिल्ली । योग गुरू बाबा रामदेव ने एक ट्वीट कर यह कहा है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद नरेंद्र मोदी की जान पर बड़ा खतरा बन गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि आतंकियों, जग माफ़ियाओं और पॉलिटिकल माफ़ियाओं से मोदी जी के जीवन को खतरा है ।
नोटबंदी के मसले पर सभी लोगों से उनका साथ देने की अपील की है। इसके अलावा बाबा रामदेव ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती की प्रार्थना भी करने को कहा है।
8 नवंबर को आधीरात से देश भर में नोटबंदी लागू की गई थी। इसके बाद लोगों को पुराने 1000 और 5000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए बैंकों की लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा, जिसकी वजह से कई लोगों को बहुत दिक्कतें आईं।
इसी बात को लेकर तमाम विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है और इस दौरात तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने मोदी सरकार के इस फैसले पर कड़ी आलोचना कर सरकार को घेरने की कोशिश की है।