सभी को पता है कि पानी का कोई रंग नहीं होता है लेकिन दुनिया में कई समुद्र और झील ऐसी है, जहां पानी रंग होता है। हम एक ऐसी ही झील की बात कर रहे है, जिसका पानी गुलाबी रंग का है। अपने इसी रंग के कारण यह झील दुनियाभर में मशहूर है।
ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हिलर लेक गुलाबी पानी के लिए मशहूर है। ऑस्ट्रेलिया में ऐसी बहुत खास जगहें है, जो टूरिस्टों को बनी और खींचती है लेकिन हिलर लेक काफी ज्यादा मशहूर है। इसका क्षेत्रफल केवल 600 मीटर का है। यह झील चारों तरफ से पेपरबार्क और यूकेलिप्टस पेड़ों से घिरी हुई है।
हिलर लेक का गुलाबी रंग होने के पीछे एल्गी और बैक्टीरिया हैं, जो किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते। इस लेक में नमक काफी मात्रा में है लेकिन फिर भी यह झील स्वीमिंग के लिए सेफ है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal