Tuesday , January 7 2025

नोटबंदी को लेकर संसद सत्र का चौथा दिन भी चढ़ा हंगामे की भेंट

sanनई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया।

पांच सौ और एक हजार रुपए की नोट बंद करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर एकजुट विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्ष की मांग थी कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन कार्य स्थगन करके मत-विभाजन के नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराएं। किंतु सरकार इस नियम के तहत चर्चा के लिए राजी नहीं हुई।

सरकार ने कहा कि यह कदम कालाधन, भ्रष्टाचार और जाली नोट के खिलाफ उठाया गया है और वह नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार है। लेकिन विपक्षी दल सदन की कार्यवाही स्थगित करके चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहे।

वहीं राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही को पहले 11.30 बजे तक स्थगित किया गया। राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई लेकिन विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया । पुनः सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित की गई।

विपक्ष यह मांग कर रहा था कि नोटबंदी के चलते देशभर में जान गंवाने वाले करीब 70 लोगों को राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी जाए। इस दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष की ओर से नारेबाजी भी चलती रही। 12.30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष फिर से हंगामा करने लगा जिस कारण दोपहर 2 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया।

दो बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई। अंततः 3 बजे राज्यसभा की बैठक फिर शुरू हुई पर विपक्ष के तेवर तल्ख ही बने रहे। नतीजतन मंगलवार तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में भी विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की गई किंतु शोरगुल के कारण सदन की बैठक 11 बजकर 50 मिनट पर 10 मिनट के लिए स्थगित की गई। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया।

लोकसभा में दो बजे के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू नहीं हो सकी जिसके चलते उसे मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले दोनों सदनों में बीते रविवार को कानपुर के समीप हुई रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद बैठक शुरू हुई। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू हुआ है और तब से ही नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे की वजह से कार्यवाही बाधित हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com