नई दिल्ली। नोटबंदी को आतंकवाद पर सबसे बड़ा प्रहार बताते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि इस फैसले से जहां एक तरफ आतंकवादी एवं नक्सलवादी की फंडिग बंद होगी वहीं देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आएगी।
रामदेव बाबा ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में नोटबंदी के मोदी सरकार के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह अब तक का सबसे बड़ा और अहम फैसला है। इससे आतंकवाद पर रोक लगेगी और देश को बहुत फायदा मिलेगा।
नोटबंदी का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए रामदेव ने कहा कि नोटबंदी का विरोध करना राष्ट्रद्रोह जैसा है। नकली नोट का धंधा भी इससे बंद हुआ है।
पाकिस्कतान जो कि देश को बहुत नुकसान पहुंचा रहा था उसे भी करारा झटका मिला है। बाबा रामदेव ने कानपुर में हुए रेल हादसे में लोगों के असमय मारे जाने पर शोक व्यक्त किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal