नई दिल्ली। नोटबंदी के मामलें पर लोकसभा में मतविभाजन वाले प्रावधान के तहत चर्चा कराने की विपक्षी दलों की मांग के बीच सरकार ने कहा कि वह इस विषय के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा के लिए तैयार है और विपक्षी दलों के सकारात्मक सुझाव पर विचार करके उन्हें लागू भी किया जा सकता है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘सभी चाहते हैं कि सदन चले। चर्चा हो। लोग विपक्ष की राय भी सुनना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की गरीब जनता के हित में यह निर्णय लिया है। विपक्ष कार्य स्थगित करके चर्चा कराने की मांग पर अड़ा है लेकिन कार्यस्थगन तभी होता है जब अचानक से कुछ हुआ हो।
वेंकैया ने कहा, ‘‘नोटबंदी का यह फैसला तो संसद सत्र शुरू होने से पहले ले लिया गया था। राज्यसभा में तो विपक्ष ने चर्चा की शुरूआत भी कर दी लेकिन अचानक से रुख बदल दिया।’’