चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपना दस दिवसीय पंजाब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली जाएंगे। केजरीवाल 26, 27 व 28 नवम्बर की प्रस्तावित रैलियों में जनता से रूबरू नहीं हो पाएंगे।
गुरूवार को आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी मनप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल को कुछ कारणों से दिल्ली जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल अपने प्रस्तावित पंजाब दौरे के तीन दिन रैलियों को सम्बोधित नहीं करेंगे। हालांकि इस दौरान रैलियां अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चलती रहेंगी। मीडिया प्रभारी के अनुसार केजरीवाल 26, 27 व 28 नवम्बर को दिल्ली में रहेंगे।
केजरीवाल को अरूण जेटली द्वारा दायर मानहानि के केस में अदालत में हाजिर होना है। इसके साथ ही इसी बीच में दिल्ली सरकार की एक कैबिनेट बैठक है। मीडिया प्रभारी के अनुसार केजरीवाल 28 नवम्बर की रात्रि में वापस पंजाब लौट आएंगे और 29 व 30 के प्रस्तावित रैलियों को सम्बोधित करेंगे।