Friday , January 3 2025

शिवपाल ने किया तुलसीराम चौरसिया मार्ग का उद्घाटन

shivpal-yadav-newsलखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को राजधानी में तुलसीराम चौरसिया मार्ग का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि कड़क चाय वाले प्रधानमंत्री से अच्छा तो हमारा चौरसिया समाज है जो कम से कम पूछकर चूना लगाता है। कड़क चाय वाले ने तो झूठ बोलकर पूरे देश के लोगों को ही चूना लगा दिया।

सपा नेता ने कहा कि दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है जहां करेंसी बंद करने की इस व्यवस्था से लाभ हुआ हो। मोदी साहब कहते हैं कि इस व्यवस्था से भ्रष्टाचार रुकेगा लेकिन इससे आखिर कैसे भ्रष्टाचार रुक जायेगा। दो हजार का नोट जारी करने से तो और ज्यादा भ्रष्टाचार बढे़गा। मोदी जी को नोट बंदी से पहले राय मशविरा करना चाहिए था लेकिन अपनी तानाशाही दिखाकर उन्होंने जता दिया कि भारतीय जनता पार्टी में अब केवल उन्हीं की चलती है। लोकतांत्रिक पार्टी का दावा करने वाली भाजपा का लोकतंत्र अब अमित शाह और मोदी की जोड़ी ने लगभग खत्म ही कर दिया है।
उन्होंने कहा कि सपा का जनाधार बढ़ा है और 2017 में हम स्पष्ट बहुमत की सरकार बनायेंगे। इस अवसर पर महेश चैरसिया, कैलाश चैरसिया, मनीषा चौरसिया, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी, रिजवान, अहिसान व मौ. हनीफ खान समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com