इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने आज कहा कि अगले सेनाप्रमुख के रुप में चुने गए जनरल कमर जावेद बाजवा सोशल मीडिया से बिल्कुल नहीं जुडे हैं और उनके नाम से मौजूद कोई भी अकाउंट फर्जी है।
सेना की मीडिया शाखा के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा, ‘‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल कमर बाजवा सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं। उनके नाम पर फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर मौजूद अकाउंट तथा आईडी फर्जी हैं।’
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा जनरल बाजवा को पाकिस्तानी सेना का अगला चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किए जाने के महज एक दिन बाद यह ट्वीट किया गया है। वह जनरल राहील शरीफ का स्थान लेंगे। 60 वर्षीय राहील अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
सेना के प्रवक्ता ने यह घोषणा भी की कि सेना के कमान मेंं बदलाव मंगलवार को सैन्य मुख्यालय में होगा। वहीं नए प्रमुख का स्वागत किया जाएगा।खबरों के अनुसार, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जनरल जुबैर महमूद हयात कल अपना पदभार संभालेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal