मुंबई । बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन और खिलाड़ी अक्षय कुमार की ‘गोलमाल 4’ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय की बहुचर्चित फिल्म ‘2.0’ अगले दीपावली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही है।
रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल 4’ अगले साल दिवाली पर रिलीज किए जाने की घोषणा पहले ही कर दी थी। रजनीकांत और अक्षय स्टारर ‘2.0’ को भी दिवाली पर ही रिलीज करने की घोषणा की गई है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अजय और अक्षय की फिल्मों में से किसकी फिल्म को दर्शक बॉक्स ऑफिस का सरताज बनाते हैं। हाल ही में दिवाली पर अजय की फिल्म ‘शिवाय’ की टक्कर करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से हुई थी। इन दोनों में ऐ दिल सुपरहिट रही और ‘शिवाय’ कुछ खास नहीं चली।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal